बसपा ने चित्रकूट धाम मंडल में बनाया, नया मंडल…
खबर चित्रकूट से हैं,जहाँ बहुजन समाज पार्टी ने चित्रकूट धाम मंडल में नया मंडल बनाया।आपको बता दें, कि नवनिर्मित मंडल प्रभारी कौशलेंद्र कुमार वर्मा 1988 से बहुजन समाज पार्टी में लगातार ईमानदारी के साथ कार्यरत हैं।जो सबसे पहले 1996 में बांदा से जिला महासचिव से बनाए गए।और 2004 में उन्हें चित्रकूट से जिला अध्यक्ष बनाया गया था।जो 2007 तक अध्यक्ष पद पर रहे।इसके बाद लोकसभा प्रभारी, कोऑर्डिनेटर पद पर तैनात रहे।और पुनः बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने 2024 चुनाव से पहले 18 अक्टूबर 2023 को चित्रकूट धाम मंडल का मंडल प्रभारी बनाकर बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में 2024 के लोकसभा चुनाव को धार देने का काम किया हैं।
ये भी पढ़े…महिला को दबंग ने रिवॉल्वर लेकर दौड़ाया…