Unopposed Executive : लखनऊ 17 जुलाई दिन बुधवार इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बधाई दी हैं..बधाई देते हुए बताया- कि बाबू जगजीवन राम वार्ड के पार्षद भृघुनाथ शुक्ला जी को नगर- निगम में निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए….कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित होने पर महासमिति द्वारा उनके कार्यालय जाकर बधाई दी…. और आशा भी की इंदिरा नगर क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।बधाई देने वालों में देवी शरण त्रिपाठी, महेश वाल्मीकि , सुमित खन्ना , नितिन सिंह पटेल , रोहित चतुर्वेदी, सुशील त्यागी आदि।ये भी पढ़ें…Moharram Festival : मोहर्रम पर्व के अवसर पर शिवलिंग पर अंडा, फोड़ा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here