Citation by Deputy Chief Minister : खबर उन्नाव से हैं…जंहा वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अन्तर्गत माननीय उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार, बृजेश पाठक की उपस्थिति में ट्रांस गंगा सिटी में वृहद वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया…इस अवसर पर व्यापक जन सहभागिता के माध्यम से औषधीय, फलदार, इमारती,आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये गए…इस मौके पर उप मुख्यमंत्री द्वारा हरशंकरी पौधा लगाया गया हैं… साथ ही जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा 2 नवग्रह वाटिका लगायी गई….इस दौरान वृक्षारोपण अभियान में उत्कृष्ट भागेदारी दर्ज कराने वाले 8 ग़ैर सरकारी संगठनों को उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया….ये भी पढ़ें…Indira Nagar Residential General Committee : एक पेड़ मां के नाम का,शुरू हुआ अभियान …
Home उत्तर-प्रदेश-उत्तराखंड Citation by Deputy Chief Minister : उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र और...