कानपुर में छात्र के अपहरण के बाद की गई, हत्या…
कानपुर में छात्र के अपहरण के बाद हत्या कर दी गई।आपको बता दें, कि छात्र की अपहरण के बाद पुरानी टीचर के घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई।जानकारी के मुताबिक टीचर ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर छात्र की हत्या की।और पुलिस को फर्जी जानकारी देकर टीचर रातभर घुमाती रही।जिसके बाद रायपुरवा पुलिस ने टीचर के घर से छात्र का शव बरामद किया।वहीँ 30 लाख की फिरौती का पत्र आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़े…घरेलू गैस की कालाबाजरी करते आरोपी, गिरफ्तार…