सीओं मौजा में बेच रहे हीरोइन…
कैमूर जिला से खबर है कैमूर जिला भभुआ प्रखंड सीओं गांव में बेच रहे हीरोइन धंधेबाजों के विरुद्ध भभुआ वार्ड 14 15 एवं 25 के लोगों ने सदर थाने में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में लोगों ने बताया गया कि सीओं मौज में हीरोइन धंधेबाज हीरोइन बेचते हैं और पीते भी हैं। इसके साथ ही वहां रहे लोगों को परेशान करते रहते हैं। मना करने पर गाली क्लोज करते हैं और धमकी देते रहते हैं उसी के विरोध में सदर थाने पर आवेदन दिया गया है ताकि पुलिस द्वारा मामले की जांच कर कारवाई किया जा सके।
ये भी पढ़े...एसपी ने झंडी दिखाकर यातायात माह किया, शुभारंभ…