औरैया में चलाया गया, विशेष अभियान…
खबर औरैया से है।जहाँ आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रषासन् उ0प्र0 और जिलाधिकारी महोदया के आदेष पर आगामी त्यौहार दीपावली और भाई दूज के दृष्टिगत आमजनमानस को शुद्ध और सुरक्षित पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिष्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।जहाँ विशेष प्रवर्तन दल द्वारा बस की जांच के दौरान जालौन चैराहा औरैया पर 09 बैग में खोया लगभग 05 क्विंटल और 8 पैकेट में लगभग 4 क्विंटल मिठाई बरामद की गई।वहीँ बस के ड्राईवर और कण्डक्टर से उक्त के मालिकान के विषय में जानकारी करने पर केवल मोबाइल नम्बर बता पाये।वहीँ प्रवर्तन दल द्वारा गौशाला रोड स्थित कृष्ण कुमार के कारखाने से इमरती का 01 नमूना लिया गया।
ये भी पढ़े…गैस सिलेंडर लीकेज होने की खबर बताई गई गलत…