सड़क दुर्घटना में हुई,युवक की मौत…
खबर कैमूर से है कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के इशिया गांव निवासी की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया हैं। युवक के मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है इसकी जानकारी मिलते ही भभुआ जिला परिषद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल युवक के गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया हैं।बता दें, युवक खेतीबारी के सीजन मे धान कटाई के लिए लेबर लेने गया था।कि तभी सडक पर इन के कार से दूसरी वाहन से टककर हो गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम प्रक्रिया कराकर परिजनों को सौपा दिया।