क्राइम ब्रांच समेत किया गया, पांच टीमों का गठन…
खबर लखनऊ से हैं।जहां देर रात करीब 2:30 बजे कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के मानस नगर में डायल 112 पर सूचना मिली कि सतीश कुमार को एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर घायल कर दिया गया।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बता दें, फोरेंसिक टीम और आलाधिकारी भी मौके पर पहुंची और मृतक के परिजन की तहरीर के आधार पर थाना कृष्णा नगर में गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।घटना की छानबीन के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।बता दें,सतीश कुमार वर्तमान में जनपद प्रयागराज में चतुर्थ पी.एस.सी क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे।