जायसवाल समाज द्वारा निकाली, भव्य शोभायात्रा…
खबर चित्रकूट से है।जहां 19 नवम्बर रविवार के दिन जायसवाल समाज द्वारा भब्य शोभायात्रा निकाली गई है।ये शोभायात्रा समाज के अधिष्ठता भगवान सहस्त्र बाहु के जयंती के अवसर पर निकाली गई है। वहीं इस शोभायात्रा मे भब्य झांकियां और भारी संख्या मे जातिय लोगों की उपस्थित मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही।बता दें,ये शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकलते हुये वापस प्रस्थान स्थल पर आकर समाप्त की गई।जिसके बाद भगवान की प्रतिमा का जगह-जगह पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरीत किया गया। वहीं इस शोभायात्रा का नेतत्व अखिल भारतीय शिवहरे समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णदत्त राय द्वारा किया गया।