हापुड़ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी…
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ऑपरेशन लंगड़ा जारी है।जहां, चेकिंग के दौरान सिंभावली पुलिस की टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों से मुठभेड़ हो गई।जहां सिंभावली क्षेत्र के नया बास रेगुलेटर के पास से अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें गढ़ कोतवाली के गांव अठसैनी निवासी सोनू , के कब्जे से एक अवैध तमंचा, मय एक जिंदा, एक खोखा कारतूस,. 315 बोर बरामद किया गया और एक मोटरसाइकिल।