खुली पुलिस प्रशासन की पोल…
खबर उत्तर प्रदेश के हापुड़ से है।जहां पर गढ़ कार्तिक मेले पर पहुंच रहे भैंस बोगी को दौड़ते हुए मेले में श्रद्धालु, हो रही है सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हापुर से, हापुड़ पुलिस हुई नाकाम भैंस दौड़ रोकने में,खुली कानून व्यवस्था की हापुड़ में पोल, हुई हापुड़ पुलिस भैंसा बुग्गी दोड़ को रोकने में नाकाम, रात्रि में लगातार भैंसा बुग्गी दौड़ चलती हुई नजर आई सर्विस रोड पर, हो सकता था गढ़मुक्तेश्वर अंबेडकर चौराहे पर बड़ा हादसा भैंस टकराया जाकर पुलिस के बेरिकेडिंग से, नहीं रोक पाई पुलिस हुड़दंग बाजी को कानून व्यवस्था फेल, जहां पर आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी आराम से कुर्सी पर विराजमान था और जब पशु जाकर बेरिकेडिंग से टकराया तब जाकर कुछ कदम आगे रखें, बाइकर्स मचा रहे हैं पूरा हंगामा सर्विस रोड पर हो सकता है कोई भी बड़ा हादसा, जमकर चल रही है बाइकों के द्वारा युवाओं की स्टंट बड़ी मचा रहे हुड़दंगी हुड़दंग खुलेआम दे रहे हैं पुलिस को चुनौती, जिलाधिकारी के आदेशों को लगता हुआ पलिता आप साफ देख सकते हैं तस्वीरों में, खुली कानून व्यवस्था की सरेआम पोल, सर्विस रोड से तस्वीरों में आया नजर पुलिस प्रशासन भी है गायब, आखिर कैसे हो पाएगा मिनी कुंभ 2023 संपूर्ण रूप से समाप्त बड़ा सवाल, पहले ही हो रही है कानून व्यवस्था धड़ाम से फेल हो रही हैं।