ICC World Cup : आपने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया-पीएम मोदी…
गुजरात के अहमदाबाद में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का दौरा किया हैं। और इस दौरे के दौरान टीम के सदस्यों से मुलाकात की।
ICC World Cup :
बता दें,कि पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरी टीम से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।जिसके बाद प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से कहा- कि आपने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
ICC World Cup :
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में हार गई।जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को छह विकेट से हरा दिया।और इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचे थे। बताते चलें,कि मैच में टीम की हार के बाद वह ड्रेसिंग रूम पहुंचे।जंहा पर पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरी टीम से मुलाकात की और उनकी पीठ थपथाई। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से कहा- कि आपने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में हार गए, लेकिन ये होता रहता है।
ICC World Cup :
साथ ही साथ आपको बता दें,कि प्रधानमंत्री ने रोहित और कोहली का हाथ पकड़ के कहा, ”आपलोग पूरा 10-10 मैच जीतकर आए हो। ये तो होते रहता है। देश आप लोगों को देख रहा है। मैंने सोचा कि सबसे मिल लूं।” इसके बाद पीएम मोदी ने कोच राहुल द्रविड़ से बात की और उनकी पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री ने राहुल द्रविड़ से कहा, “आपलोग मेहनत बहुत किए।” पीएम ने फिर रवींद्र जडेजा से गुजराती में बात की।
The biggest EVER 👏 🥳
Thank YOU to all of our fans who helped make #CWC23 the most attended yet! 🏟
More 📲 https://t.co/2VbEfulQrz pic.twitter.com/zrljtSMmer
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 21, 2023
ये भी पढ़े…Dainik Rashifal:हनुमान जी की कृपा रहेगी, सभी राशियों पर…
ICC World Cup :
पीएम ने शमी से कहा- बहुत अच्छा किया…
पीएम मोदी ने जडेजा से मिलने के बाद शुभमन गिल से हाथ मिलाया। इसके बाद वह मोहम्मद शमी के पास गए और उन्हें गले लगाया। पीएम ने मोहम्मद शमी से कहा, ‘‘इस बार बहुत अच्छा किया।” फिर वह जसप्रीत बुमराह के पास गए और जसप्रीत बुमराह से पूछा-कि आप गुजराती बोलते हैं तो बुमराह ने कहा- थोड़ा-थोड़ा।
गुजरात: अहमदाबाद में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का दौरा किया और टीम के सदस्यों से मुलाकात की।@narendramodi @myogiadityanath @AmitShah @JPNadda @BJP4India @drdineshbjp pic.twitter.com/cvEYUHm6Fu
— KKD NEWS (@news_kkd) November 21, 2023
ICC World Cup :
प्रधानंत्री ने खिलाड़ियों को दिया निमंत्रण…
सबसे मिलने के बाद पीएम मोदी ने बीच में खड़े होकर कहा, ”ऐसा होते रहता है। साथियों में एक-दूसरे का हौसला बुलंद करते चलिए और जब आपलोग फ्री होकर कभी दिल्ली आएंगे तो बैठूंगा आपलोगों के साथ। मेरी तरफ से आप सबको निमंत्रण है।”