Israel:लोगों को बेरहमी से गोलियां मारते दिखे बंदूकधारी….

Israel : लोगों को बेरहमी से गोलियां मारते दिखे बंदूकधारी….

हमास को पीछे हटाने के लिए इजराइल ने गाजा पर हमले और लड़ाई तेज कर दी, लड़ाई  में अब तक 1,100 से ज्यादा लोग मारे गए | अरब समाचार

Israel :

हमास ने 'अक्सा टाइफून फ्राइडे' पर किया लामबंदी का आह्वान, कहा- घरों से बाहर  निकलें युवा और IOF का मुकाबला करें - hamas calls for mobilization on aqsa  typhoon friday-mobile

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमास-इजरायल संघर्ष को लेकर कई बातें बोली हैं।बता दें,कि एस जयशंकर ने दोनों के बीच तेज होते संघर्ष को ‘बहुत जटिल’ करार दिया दिया हैं।जिसमें विदेश मंत्री ने यह भी कहा- कि इजरायल और हमास को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र में आए प्रस्‍ताव से भारत का दूर रहना ठीक था।

Israel :

Israel-Hamas War: इजरायल की चेतावनी का असर, दो दिनों में गाजा के 1 लाख से  अधिक फलस्तीनी दक्षिण की ओर भागे - Israel Hamas War Effect of Israel warning  more than 1

 

बताते चलें,कि इस्राइल के विदेश मंत्रालय से जुड़े एक हैंडल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है ‘यह लड़ाई अच्छाई और बुराई के बीच है’।इस्राइल ने हमास के आतंकियों द्वारा बीती 7 अक्तूबर को किए गए नरसंहार का एक और वीडियो साझा किया हैं। साथ ही साथ आपको यह भी बता दें,कि यह फुटेज सिक्योरिटी कैमरे में कैद हुआ हैं।जिसमें बंदूकधारी बेरहमी से लोगों को मारते दिख रहे हैं।और इस वीडियो में दिख रहा हैं, कि हमास के आतंकी किस तरह से लोगों का पीछा कर उन्हें नजदीक से गोली मार रहे हैं।

ये भी पढ़े…Dainik Rashifal:हनुमान जी की कृपा रहेगी, सभी राशियों पर…

Israel :

‘अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई’…

इजराइल-हमास संघर्ष में मरने वालों की संख्या 4,000 के करीब

बता दें, कि हमास के हमले के जवाब में इस्राइल गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है, जिसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं। इसे लेकर इस्राइल की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। ऐसे में इस्राइल की सरकार ने भी हमास के आतंकियों के हमले की वीडियो जारी की है ताकि जनमत को अपने पक्ष में मोड़ा जाए। इस्राइल के विदेश मंत्रालय से जुड़े एक हैंडल से सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है ‘यह लड़ाई अच्छाई और बुराई के बीच है’।

Israel :

किबुत्ज अलुमिम का बताया जा रहा वीडियो…

Israel Hamas War One Month More Than 11000 Deaths Millions Displaced From  Gaza IDF Benjamin Netanyahu | इजरायल हमास जंग: 11 हजार से ज्यादा मौतें, 15  लाख लोग विस्थापित, खंडहर में बदले

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि वीडियो में दिख रहा हैं। म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान लोग हमास के आतंकियों से जान बचाकर भाग रहे हैं। इस वीडियो के अंत में दिख रहा हैं, कि हमास के आतंकी एक महिला का पीछा करते हैं। और उसे नजदीक से गोलियां मार देते हैं। जिससे महिला वहीं गिर पड़ती है। वीडियो में आवाज नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह वीडियो फुटेज किबुत्ज अलुमिम की है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाजा में सीजफायर की मांग तेज हो रही है, जिसके चलते इस्राइल पर दबाव बढ़ रहा है।

ये भी पढ़े…ICC World Cup : आपने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया-पीएम मोदी…

Israel :

Israel-Hamas War: हमास ने किया ऐलान, 50 बंधकों को करेगा रिहा, सभी को रेड  क्रॉस को सौंपा जाएगा - Israel hamas war live update gaza news second aid  convoy enters gaza strip

आपको बता दें,कि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा हैं।कि इस्राइली हमले में अब तक गाजा पट्टी में 13,300 लोग मारे गए हैं, इनमें 5600 बच्चे शामिल हैं। वहीं हमास के 7 अक्तूबर के हमले में इस्राइल में 1400 लोगों की मौत हुई थी। और 240 लोगों को बंधक बनाया गया था। पश्चिमी देश इस्राइल का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन गाजा में मृतकों का आंकड़ा जिस तेजी से बढ़ रहा, उसके बाद इस्राइल पर भी सीजफायर का दबाव बढ़ता जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *