South Eastern: बादामपहर में तीन नई ट्रेनों को, राष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी…

South Eastern: बादामपहर में तीन नई ट्रेनों को, राष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी…

JAMSHEDPUR : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी - Inside Jharkhand News

दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने बताया- कि ‘राष्ट्रपति ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने आ रही हैं। और यह खास बात है। राष्ट्रपति हमारे साथ ट्रेन में सफर भी करेंगी।’बता दें,कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज ओडिशा के दौरे पर हैं। जहां राष्ट्रपति ने बादामपहर में तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उनमें शालीमार-बादामपहर साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहर-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और टाटा नगर-बादामपहर मेमू ट्रेन शामिल है। साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने बादामपहर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम की आधारशिला भी रखी।

ये भी पढ़े…Dainik Rashifal:हनुमान जी की कृपा रहेगी, सभी राशियों पर…

South Eastern:

इंतजार खत्‍म! राष्ट्रपति ने किया तीन ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि इससे पहले दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने मंगलवार सुबह बताया कि ‘राष्ट्रपति ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना की हैं और यह खास बात है। राष्ट्रपति हमारे साथ ट्रेन में सफर भी करेंगी। यह ट्रेनें टाटानगर-बादामपहर मेमू ट्रेन, बादामपहर-राउरकेला और शालीमार-बादामपहर एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से इलाके के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। राष्ट्रपति बादामपहर-शालीमार एक्सप्रेस में सफर करेंगी।’

 

South Eastern:

Railways approves first passenger train to President Murmu's native place in Odisha | India News - Times of India

साथ ही साथ आपको यह भी बता दें,कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार सुबह बदामपहाड़ स्टेशन से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू दूसरी बार अपने पैतृक गांव पहुंच रही हैं। राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल व सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, जनजातीय मामलों व जलशक्ति केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू सहित रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़े…Shweta Srivastava:एसपी के बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत…

South Eastern:

जानें किन योजनाओं का किया, शिलान्यास…

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन नई ट्रेनों को हरि झंडी दिखा कर किया रवाना - Railway Enquiry

बताते चलें,कि कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति अमृत भारत योजना के तहत बदामपहाड़ स्टेशन के पुर्नविकास व अन्य यात्री सुविधाओं का भी शिलान्यास करेंगी। इसके अलावा वे रायरंगपुर में नए डाक प्रमंडल सहित जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का अनावरण भी करेंगी।मालूम हो कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद रेल प्रशासन बदामपहाड़ सेक्शन को विकसित कर रही है। इसमें कई स्टेशनों का पुर्नविकास, रेल लाइन डबलिंग, 100 प्रतिशत विद्युतीकरण, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी, प्लेटफार्म की लंबाई व ऊंचाई को बढ़ाने सहित कई योजनाएं शामिल हैं। वर्तमान में बदामपहाड़ के लिए टाटानगर से केवल एक ही ट्रेन का परिचालन होता है।

South Eastern:

इन ट्रेनों का होगा परिचालन…

Railways to run 3 new trains to President Droupadi Murmu's native town in Odisha soon | Bhubaneswar News - Times of India

18049-18050, शालीमार-बदामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस।
18051-18052 बदामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस।
08147-08148 टाटानगर-बदामपहाड़-टाटानगर मेमू।

South Eastern:

पुरी लाइन से जोड़ने की है योजना…

अब से थोड़ी देर में नई ट्रेन बादामपहाड़ से टाटानगर डीएमयू होगी रवाना , राष्ट्रपति दिखाएंगी हरी झंडी | Chamakta Aina

आपको बता दें,कि रेल प्रशासन जल्द ही बदामपहाड़ को ईस्ट कोस्ट जोन के पुरी लाइन से जोड़ने की योजना बना रही है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा पिछले वर्ष ही निरीक्षण कर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी गई थी।बता दें,कि वर्तमान में बदामपहाड़ के आगे कोई स्टेशन नहीं है। ऐसे में उक्त लाइन को बारीपदा या किसी अन्य स्टेशन से जोड़ने पर काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *