पत्रकार से की अभद्रता…
खबर शाहजहांपुर से हैं। निगोही क्षेत्र की ग्राम पंचायत विक्रमपुर चकोरा के वर्तमान प्रधान ने भविष्य में कभी भी खबर डालने के लिए दी चेतावनी और कहा कभी खबर डाली तो पड़ेगा महंगा।जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर लगातार हो रहा वायरल प्रधान पति सुशांत काफी बौखलाए हुए है गंदी गंदी गालियां देते नजर आ रहे इतना ही सुशांत प्रधान पति ने कहा मैं कुछ भी ग्राम पंचायत जनता के साथ काला पीला करूं आप कौन होते हो कमियां उजागर करने वाले बही सौचालय ,खड़ंजा,हैंड पंप में रिबोर आदि में काफी लाभार्थियों को चूना लगाने में प्रधान पति ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी बही पत्रकार राहुल यादव ने कहा भोली भाली गरीब जनता के साथ खिलवाड़ करोगे तो मैं बनूगा हर पीड़ित ग्रामवासी की आबाज चैनल के माध्यम से संबंधित अधिकारी तक हर पीड़ित की आबाज पहुंचाना मेरा कार्य है उसके लिए मैं निष्पक्ष पत्रकारिता करता हु करता रहूंगा
ये भी पढ़े…Dainik Rashifal:हनुमान जी की कृपा रहेगी, सभी राशियों पर…