पति की कोल्डड्रिंक में मिलाई, चूहे मारने की दवा…
खबर ग्वालियर से हैं।जंहा महिला ने अपने ही पति की जान लेने की कोशिश की।बता दे महिला ने पति को कोल्डड्रिंक में चूहे मारने की दवा मिलाकर पिला दी।इसके बाद युवक की तबियत ख़राब हो गई।जब उसने पत्नी से पूछा तो वह बोली उसे कुछ नहीं पता।युवक को चूहे मारने की दवा का रैपर पड़ा मिला।जिसके बाद युवक अस्पताल पहुंचा।वही इस मामले में बहोड़ापुर पुलिस को भी सूचना दी गई।बता दे महिला ने 5 माह पहले ही युवक से शादी की थी।युवक ने बताया-कि यह महिला की तीसरी सादी थी। वही युवक की सिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं।
ये भी पढ़े…पत्रकार से की अभद्रता…