कासगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम
Bike rider dies due to collision with unknown vehicle in Kasganj, mourning in the family
कासगंज क्षेत्र के बिलराम गेट पर एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे हादसे में युवक की मौत हो गई, वहीं घटना के बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।
एटा जनपद के थाना मारहरा क्षेत्र के खखरई गाँव निवासी राजीव का बेटा प्रवीण बाइक से जा रहा था। तभी उसे सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट पर वी मार्ट के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसे इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया। जंहा डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। घटना के आगे मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक प्रवीण के फूफा भगवान सिंह ने बताया प्रवीण नदरई गेट केनरा बैंक वाली गली में स्थित सिनार्को लेब में कार्यकर्ता था। और बो लैब से ड्यूटी करके घर जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। वहीं सदर कोतवाली थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।