चौपाल लगाकर भरखनी बीडीओ अशोक द्विवेदी ने सुनी, ग्रामीणों की समस्या…
By setting up a chaupal, Bharkhani BDO Ashok Dwivedi listened to the problems of the villagers...
भरखनी: ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहजनपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। दरअसल कार्यक्रम मुख्य विकास
अधिकारी सौम्या गुरुरानी का था, लेकिन किसी कारण बस वह नहीं आ सकीं। जिसके बाद भरखनी बीडीओ अशोक कुमार द्विवेदी की
अध्यक्षता में बैठक सम्पंन्न हुई।जिसमें समाज कल्याण विभाग से धीरेन्द्र कुमार, एडीओ पंचायत राकेश गौतम, समेत बिजली विभाग व कृषिविभाग के अधिकारी भी शामिल रहे।सचिव व प्रधान ने समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। चौपाल में ग्रामीणों ने साफ-सफाई न होने की शिकायत की।
इस पर बीडीओ नें सफाई कर्मी क़ो फटकार लगाई। चौपाल के दौरान बताया गया- कि गांव में इच्छुक व्यक्ति मनरेगा के तहत काम कर सकते हैँ। उसका काम करने का पैसा खाते में आएगा।ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहजनपुर में डॉ शिशिर मिश्रा क्रीड़ा मैदान परिसर में चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें रास्ता निकासी, व आवास संबंधी शिकायतेंआयीं। राजस्व संबंधी शिकायत के लिये संबंधित लेखपाल क़ो त्वरित निस्तारण के लिये बताया गया व आवास संबंधी समस्या का बीडीओ नें मौके पर निस्तारण कर दिया। गांव के कुछ लोगों ने पेंशन की बात रखी। चौपाल के दौरान बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा- कि वृद्वा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पंचायत सहायकों के माध्यम से ऑनलाइन कराकर समाज कल्याण विभाग सूची के भेजी जा चुकी है। गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की गई।