madhya pradesh

बरौंधा उपतहसील को यथावत रखने व बरौंधा में नियमित तहसील लगाए जाने हेतु कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..

Congressmen submitted a memorandum to the Collector to keep Baraundha sub-tehsil as it was and to establish a regular tehsil in Baraundha.

मांग पूरी न हुई तो होगी आर पार की लड़ाई – आशुतोष

आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आशुतोष द्विवेदी के नेतत्व में बरौंधा व्रत की उपतहसील को यथावत रखने व उपतहसील बरौंधा को नियमित लगाए जाने हेतु जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर चित्रकूट विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रितेश त्रिपाठी सहित कई कांग्रेसी जन भी उपस्थित रहे है। जिसमें श्री द्विवेदी ने जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञान में कहा की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बरौंधा तहसील को चित्रकूट में नया अनुभाग बनाकर जोड़ने का जो निर्णय लिया गया है। वह बरौंधा क्षेत्र की जनता के हित में नहीं है क्योंकि बरौंधा क्षेत्र के कुछ गांव ऐसे हैं जहां से चित्रकूट की दूरी सैकड़ो किलोमीटर हो जाती है ऐसे में क्षेत्र की जनता को तहसील कार्यालय पहुंचने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जैसे कौहारी, गोपालपुर, जवारिन, लामा टुटेला, कुठिला पहाड़, वंसाकर, मुड़ियादेव आदि जैसे गांव के लोग अपने कार्य करने के लिए समय से चित्रकूट नहीं पहुंच पाएंगे. मान्यवर इस क्षेत्र के लोग अत्यधिक निर्धन व मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस क्षेत्र में रोजगार के ना तो कोई संसाधन है ना ही सुविधा। बरौंधा में लिंक तहसील कुछ समय पूर्व प्रारंभ हुई थी जिसे कुछ महीनो बाद क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया जबकि बड़ौदा क्षेत्र की आबादी को देखते हुए बरौंधा उप तहसील को नियमित बरौंधा में ही लगाया जाना उचित होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button