छिंदवाड़ा जिले में हावी हुआ भ्रष्टाचार, ठेकेदारों को किया जा रहा परेशान
Corruption prevails in Chhindwara district, contractors are being harassed
छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक के रवानवाड़ा ग्राम पंचायत में सचिव राजकुमार सोनी को लोकायुक्त की टीम ने 12500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगो हाथ पकड़ा है !छिंदवाड़ा जिले में पिछले साल से अनेक लोकायुक्त की कार्रवाई हुई जिसमें अनेक अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पकड़े हैं ! इसके बावजूद भी छिंदवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है!
छिंदवाड़ा जिले में हावी हुआ भ्रष्टाचार
छिंदवाड़ा जिले में आम नागरिक से लेकर बड़े-बड़े ठेकेदारों को भी रिश्वत देकर अपने काम करने पड़ रहे हैं! जिससे छिंदवाड़ा जिले की जनता त्रस्त है आज हुई लोकायुक्त की कार्यवाही में ठेकेदार नियाज अहमद खान ने सचिव राजकुमार सोनी को 90 हजार रुपए के बिल के बदले में 12500 रुपए देने के लिए तैयार हुआ था! बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत में ठेकेदार के द्वारा 6 पुलिया निर्माण और पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम किया था!जिसकी कुल लागत 90 हजार रुपए थी इस बिल को पास करने के लिए सचिव के द्वारा ठेकेदार से 12500 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी!
सचिव के द्वारा ठेकेदार को परेशान किया जा रहा
बल के लिए सचिव के द्वारा ठेकेदार को परेशान किया जा रहा था, इसकी शिकायत ठेकेदार के द्वारा लोकायुक्त टीम को की गई थी! लोकायुक्त की इस कार्यवाही में लोकायुक्त ट्रैप दल के इंस्पेक्टर कमल सिंह ,इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान और लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा! नियाज अहमद खान ग्राम पंचायत के उप सरपंच है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार कितनी अपनी परम सीमा पर पहुंच चुका है! यहां जनप्रतिनिधियों से भी उनके बिल को लेकर पैसा लिया जा रहा है ऐसे में आम जनता को न जाने कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा !