क्राइम

लापता युवक का सडक के किनारे खाई में पड़ा मिला शव

Dead body of missing youth found lying in a ditch on the roadside

शाहजहांपुर थाना निगोही क्षेत्र के गांव डींग निवासी 50 वर्षीय वर्मादीन गुरुवार को अपने गांव से निकलकर कस्बा निगोही जरूरी काम से आए थे लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी आस-पास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह गांव हमजापुर के पास सडक के किनारे शव खाई में पड़ा मिला।

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे डायल 112 पर जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, कुछ देर बाद थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। गांव डींग निवासी गौरव ने शव की शिनाख्त पिता वर्मादीन के रूप में की। मौके से फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि वर्मादीन शराब के आदी थे, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button