उत्तर प्रदेशटॉप स्टोरीज
खेल कूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई, प्रतिभा…
Disabled children showed talent in sports competition....
खबर रायबरेली से हैं…जंहा दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेल कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सलोन मे आयोजित किया गया….जिसमें विकास खंड डीह, छतोह और सलोन के दिव्यांग बच्चों ने अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया…प्राथमिक विद्यालय बंग्ला के प्रधानाध्यापक ने बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा- कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि एक चुनौती हैं…इसलिए आप सभी अभिभावक अपने बच्चों को खेल शिक्षा आदि में समान अवसर प्रदान करें….