मथुरा में महुवन टोल प्लाजा पर हुआ सैकड़ों चालकों का आई चेकअप
Eye checkup of hundreds of drivers done at Mahuvan toll plaza in Mathura
मथुरा नेशनल सेफ्टी मंथ के तहत नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की सेफ्टी और घटना प्रबंधन टीमों ने वाहनों को बेहतर तरीके से चलाने को वृहद आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सीनियर टोल मैनेजर निशित कुमार ने किया। कैंप के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में सेफ्टी मैनेजर और घटना प्रबंधक ने जानकारी दी।
दिल्ली आगरा टोल रोड के महुवन टोल पर आई चेकअप कैंप का उद्घाटन करते हुए टोल मैनेजर निशित सर ने कहा कि जनवरी 2025 को सेफ्टी मंथ रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। जनवरी के पूरे माह वहां चालकों की सुरक्षा के लिए हर रोज अभियानों का आयोजन हुआ है।
आई चेकअप कैंप के आयोजन में जयपाल सिंह, संजय यादव सर और ओकिल शर्मा का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन मिला। सेफ्टी मैनेजर रूप कुमार और घटना प्रबंधक आवेश खान ने बताया कि महुवन टोल पर गुरुवार को डॉ राम गोपाल और डॉ एनएस गौड़ ने सैकड़ों वाहन चालक और स्टाफ की आंखों का चेकअप किया। इनमें से 53 चालकों को चश्मे बनवाने की सलाह दी। कुछ को आंखों में डालने के लिए दवा भी दी। साथ ही उनको नजर को घटने बढ़ने से रोकने को जरूरी टिप्स दिए। इससे उनके चश्मे का नंबर बढे नहीं। कैंप में घटना प्रबंधन और सेफ्टी प्रबंधन टीमों ने भी प्रतिभाग किया।