बजट

पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी की दी हुई साड़ी पहन वित्त मंत्री ने पेश किया बजट 

Finance Minister presented the budget wearing a saree given by Padma Shri awardee Dulari Devi.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025 का बजट पेश करने के क्रीम कलर की साड़ी पहन कर संसद पहुंची। जो साड़ी केंद्रीय वित्त मंत्री ने पहनी थी उस साड़ी पर खास चित्रकारी थी। साड़ी का कनेक्शन बिहार की पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी से है। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी हैं, उस पर मिथिला पेंटिंग हो रही है। मिथिला पेंटिंग के लिए देश-विदेश में पद्मश्री दुलारी देवी ने पहचान बनाई हैं। मधुबनी जिले की दुलारी देवी मिथिला पेंटिंग की एक जानी-मानी कलाकार हैं। वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं थीं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान हुआ। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को एक साड़ी गिफ्ट की और कहा की बजट के दिन इसे पहेनना।  इसी साड़ी को पहनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन पहुंची हैं।

कौन हैं दुलारी देवी जिनकी दी हुई साड़ी केंद्रीय वित्त मंत्री ने पहनी

दुलारी देवी का जन्म बिहार के मधुबनी में एक मछुआरा समुदाय में हुआ है. उनका जन्म एक ऐसे परिवेश में हुआ, जहां महिलाओं का कला से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था और न ही उनके अंदर कभी इसे सीखने की कोई जिज्ञासा रही. लेकिन, उनके जीवन में कुछ ऐसी परिस्थितियां आईं कि उन्होंने मधुबनी पेंटिंग को अपने जीवन में पूरी तरह से आत्मसात कर दिया, जिससे उनके हाथों से दी गई साड़ी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहनी।

दुलारी देवी को 2021 में पद्म श्री मिला था

दुलारी देवी ने साड़ी गिफ्ट देते समय कहा था कि ‘बजट वाले दिन इसे आप पहनिएगा. आज हाफ शोल्डर रेड ब्लाउज के साथ वित्त मंत्री ने वही साड़ी पहनी है. दुलारी देवी मधुबनी जिले के रांटी गांव की रहने वाली हैं और उन्हें 2021 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. मधुबनी पेंटिंग में उनके योगदान को लेकर केंद्र सरकार ने उन्हें यह सम्मान दिया था.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button