उत्तर प्रदेशटॉप स्टोरीजभ्रष्टाचार

पंडो के तंबू हटाने को लेकर गंगा पुत्रों की, पुलिस कर्मियों से झड़प…

Ganga sons clash with police personnel over removal of Pando's tents...

खबर फर्रुखाबाद से हैं…जंहा गंगा तट के दोनों ओर वर्षों से मेले का आयोजन होता आ रहा है…सुरक्षा व्यवस्था में पिछले वर्ष मेले में पुलिस की व्यवस्था फर्रुखाबाद जनपद की थी… अब मेले में शमशाबाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मे है…मगर मेले में उत्तर की तरफ जिला पंचायत शाहजहांपुर ही हस्तक्षेप करता है…जानकारी के बाद उन्होंने गंगा पुत्रों और महिला को हर संभव मदद का भरोसा दिया…जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के ससुर वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया- कि गंगा के उत्तर की तरफ जिला पंचायत शाहजहांपुर काफी वर्षों से व्यवस्थाएं देख रहा था और देखेगा भी…. फर्रुखाबाद जिला पंचायत हस्तक्षेप ना करे…शमसाबाद थाना पुलिस ने जो सुलूक ढाई घाट मेले में महिला श्रद्धालु और गंगा पुत्रों के साथ किया है… उसकी शिकायत उनके द्वारा शासन से की जायेगी…जिला पंचायत शाहजहांपुर ने कहा- कि शमसाबाद थाना पुलिस के अभद्र व्यवहार की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी…

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हो रही, भ्रूण लिंग की जांच…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button