थाना हट्टा पुलिस ने धान उपार्जन केन्द्र में चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
Hatta police station arrested the accused of stealing from paddy procurement center
बालाघाट: बालाघाट जिले के हट्टा थाना पुलिस ने धान चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। घटना की शुरुआत 21 दिसंबर 2024 को हुई, जब सेवा सहकारी समिति हट्टा के संस्था प्रबंधक कंकर लिल्हारे ने निरीक्षण के दौरान पाया कि उपार्जन केंद्र में धान की 48 बोरियां कम हैं। इसके बाद उन्होंने 31 दिसंबर को थाना हट्टा में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि अज्ञात चोरों ने धान की 48 बोरियां पिकअप वाहन में लोड कर चोरी कर ली हैं। इस आधार पर थाना हट्टा पुलिस ने अपराध क्रमांक 196/2024 के तहत धारा 303(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक बालाघाट नागेंद्र सिंह ने उपार्जन केंद्र से चोरी गई धान की बरामदगी और आरोपियों की जल्द तलाश के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर के.एल. बंजारे और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लांजी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना हट्टा पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई तेज की।
मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध संदीप गाढेश्वर और अभिजीत बुढेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने 21 दिसंबर की रात पिकअप वाहन का उपयोग करके उपार्जन केंद्र से धान की 48 बोरियां चुराई थीं। आरोपियों के पास से चोरी की गई धान और परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त कर लिया गया। बरामद सामान की कुल कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने विधिवत रूप से आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया। इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र पंद्रो के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीम में सहायक उपनिरीक्षक बर्मन सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक राजेश पटले, द्वारिका नारायण धुर्वे, विनोद कुमरे, भूपेंद्र जाट, विष्णु प्रताप सिंह, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक शोभेंद्र डहरवाल और बलिराम यादव शामिल थे। पुलिस टीम की त्वरित और संगठित कार्रवाई से न केवल चोरी का माल बरामद हुआ बल्कि आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया गया इस सफलतापूर्वक ऑपरेशन ने जिले में पुलिस की कुशलता और जनता के प्रति उनकी प्रतिबध्ता को दर्शाया है।