श्रीकृष्ण-जन्मभूमि पर हुआ भव्य दीपोत्सव, राम मंदिर की तरह मन्दिर के निर्माण की कामना
मथुरा। दीपावली के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण-जन्मभूमि परिसर में परंपरागत रूप से मनाये जाने वाला दीपोत्सव इस बार विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। करोड़ों सनातनधर्मियों की भावना के अनुरूप अयोध्या में 500 वर्ष के निरंतर संघर्ष व लाखों बलिदानों के उपरांत भगवान श्रीराम के अपने महल में विराजमान होकर पुनर्प्रतिष्ठा के पश्चात वनवास से लौटे श्रीराम के स्वागत में प्रथम दीपावली हेतु सजी अयोध्या के क्रम में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान प्रबंधन द्वारा भी दीपावली पर लीलामंच प्रांगण में विशेष आकर्षक रंगोली सजाकर हजारों दीपकों से सज्जित कर परिसर को प्रकाश महोत्सव का स्वरूप ही दे डाला।
जन्मभूमि प्रांगण में देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं ने भी श्रद्धावश अपने दीप प्रज्वलित कर भगवान केशव को अर्पित करते हुये अयोध्या धाम की तर्ज पर श्रीकृष्ण-जन्मभूमि परिसर में स्थित अतिक्रमण स्थल पर भी भव्य श्रीकृष्ण मन्दिर के निर्माण की कामना की। भक्त गणों द्वारा सजायी गयी दीपों की रंगोली के मध्य में जय श्रीराम का लेखन दर्शनार्थियों को रेामांचित करता रहा ।
इस अवसर पर उपस्थित संस्थान की प्रबंध-समिति के सदस्य श्रीगोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने ब्रजवासियों सहित सभी सनातन धर्मावलम्बियों को आज भव्य दीपोत्सव पर शुभकामनायें देते हुये भगवान से प्रार्थना की कि शीघ्र ही वह सुदिन आये जब औरंगजेब द्वारा मन्दिर के ही मसाले से निर्मित कलंक के प्रतीक इस ढांचे के स्थान पर भव्य मन्दिर का निर्माण कर भगवान श्रीकेशवदेव का विग्रह विराजमान हो और मथुरा में भी अयोध्या जैसा उल्लासमय उत्सव मनाया जाये।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.