उत्तर प्रदेशओपिनियनखेलमन की बातराष्ट्रीयशिक्षण

बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण अधिकारियों का अटल आवासीय विद्यालय में  हुआ भ्रमण 

Important officials of the Basic Education Department visited Atal Residential School

बांदा – दिनांक 30.12.2024 को प्रातः 10:00 बजे से उत्तर प्रदेश के शासन के निर्देश पर चित्रकूट धाम मंडल के जनपद बांदा, महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों का अटल आवासीय विद्यालय अछरौड, बांदा मे शासकीय भ्रमण हुआ। इन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश था कि वे अटल आवासीय विद्यालय बांदा का भ्रमण करें और जो भी अच्छाइयां देखें और उनसे अपने-अपने स्कूलों में अवश्य लागू करें। इस अवसर पर एडिशनल डायेरेक्टर बेसिक शिक्षा चित्रकूट धाम मण्डल-बांदा समय के पूर्व अटल आवासीय विद्यालय बांदा में उपस्थित रहे। एडी बेसिक के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा एवं महोबा भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त चारों जिलों के एसआरजी अटल आवासीय विद्यालय बांदा में मौजूद रहे। उनके साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक रिसोर्स प्रर्सन्स (विषय विशेषज्ञ) एवं जिला एवं खंड समन्वय संयोजक मौजूद रहे। सर्वप्रथम एडी बेसिक चित्रकूट धाम एवं अटल आवासीय विद्यालय, बांदा के प्राचार्य श्री जनार्दन उपाध्याय की अध्यक्षता में एक बैठक बहुद्देशीय कक्ष में समपन्न हुई। जिसमें एडी बेसिक ने यहां एकत्र होने के उद्देश्य को बताया और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया कि इस विद्यालय की अच्छाइयों को अपने स्कूलों में अवश्य लागू करें और नये पंजीकरण में सहयोग प्रदान करें।

अटल आवासीय विद्यालय बांदा के प्राचार्य श्री जनार्दन उपाध्याय ने बताया की अटल आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री की ड्रीम परियोजना है। हम सभी कर्मचारी गण उसे पूरा करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। हमारा प्रयास सकारात्मक होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में एडी बेसिक एवं प्राचार्य के नेतृत्व में चित्रकूट धाम के बेसिक शिक्षा के सभी अधिकारियों ने सभी शैक्षिक कक्षाओं का अवलोकन किया और शिक्षण कार्य को देखा। इसके बाद आर्ट गैलरी का भ्रमण किया और बहुद्देशीय कक्ष में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए सृजनात्मक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसके पश्चात् पूरी टीम ने कंप्यूटर लैब एवं विज्ञान प्रयोगशाला का भ्रमण किया। अंत में सभी अधिकारियों ने बालक एवं बालिका छात्रावासों का भ्रमण किया। सभी अधिकारियों व एडी बेसिक ने विद्यालय की खूब प्रशंसा की। सभी अधिकारी विद्यालय की साफ सफाई एवं रखरखाव पर खुश थे। सभी अधिकारियों ने अध्यापकों द्वारा दिए गए शिक्षण कार्य एवं उपलब्धियों की जमकर तारीफ की। संपूर्ण कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल कुमार ए.बी. प्रशासनिक अधिकारी ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग एवं सकारात्मक भाव से संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button