क्राइम

खुशी फैमिली रेस्टोरेंट में जिस्मफरोशी धधा, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

Sadar CO on information of wrongdoing in the restaurant

कासगंज -सदर कोतवाली पुलिस का बड़ा कारनामा सामने आया है। खुशी फैमिली रेस्टोरेंट में की गई छापेमारी के दौरान पकडे गए आपत्ति जनक स्थिति में युवतियों को रिहा कर युवको को राह चलती महिलाओ से छींटाकसी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई की शहर भर में चर्चा बनी हुई है। पुलिस की कार्रवाई पर लोग तरह तरह के सवाल खडे़ कर रहे हैं।

रेस्टोरेंट में  सदर सीओ ने मारा छापा 

बीते दिन सदर कोतवाली पुलिस ने खुशी रेस्टोरेंट में गलत काम होने की सूचना पर सदर सीओ आंचल सिंह चौहान, सहावर सीओ शाहिदा नसरीन, इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने रेस्टोरेंट की तीसरी मंजिल पर बने कमरों से पांच लड़कियों और चार युवको को गिरफ्तार किया था। मौके से आपत्तिजनक वस्तुयें भी बरामद की। पुलिस नौ लोगों को कोतवाली लेकर पहुंची। जहां सभी से पूछतांछ की गई। युवतियों के परिजनों को बुला कर सुपुर्द कर दिया, लेकिन पुलिस ने एफआईआर में बड़ा खेल कर दिया। पुलिस ने अपनी ओर से होटल संचालक और युवतियों को बचाकर युवको को मात्र रेस्टोरेंट के बाहर खडे़ होकर बाहर से गुजरती महिलाओ से छींटाकसी के आरोप में कार्रवाई कर इतिश्री पूरी कर ली।

ये युवक पकड़े गए थे

अनुज प्रताप निवासी नगला गंगाराम, रविंद्र कुमार गढी रोड कासगंज, अनोज दतलाना सोरों, अमन गुप्ता निवासी टीकर गंज बदायूं, रेस्टोरेंट संचालक अभिषेक मिश्रा नई बस्ती कासगंज को गिरफ्तार किया था, जबकि  विपिन कुमार निवासी पथरेकी थाना ढोलना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

एक दुल्हन, हर घंटे पर बदलते थे दूल्हा के चेहेरा

कहने को तो खुशी रेस्टोरेंट में फैमली होटल का दर्जा दिया गया था, लेकिन इस रेस्टोरेंट में फैमली की जगह जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। यहां होटल में सेक्स वर्करों को बुलाकर अश्लीलता परोसी जा रही थी। एक दूल्हन के हर घंटे पर दूल्हा के चेहेरा बदले जाते थे। होटल संचालक विपिन कुमार और अभिषेक मिश्रा दो हजार रुपये लेकर एक घंटे के लिए दुल्हन बनी बैठी दुल्हनों के पास भेजते थे।

भाजपा नेता के दबाब में पुलिस ने किया खेल

खुशी रेस्टोरेंट पर भाजपा नेता का संरक्षण था। चर्चा है कि इसकी वजह से पुलिस ने खेल कर दिया। रेस्टोरेंट संचालको को बचाने के लिए मात्र रेस्टोरेंट के सामने से गुजरती महिलाओ के साथ छींटाकसी का मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी युवको पर आग्रिम कार्रवाई करते हुए जमानत दे दी गई है।मैने अभी एफआईआर नहीं देखी है, देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, जो भी सत्यता है उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button