उत्तर प्रदेश
Trending

SDM खतौली ने सड़कों पर निकल रैंन बसेरों,अलाव स्थलों सहित गौ शालाओं का किया निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर/खतौल

खतौली

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंशानुरूप एवं शासन स्तर से मिली गाइडलाइन के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर निकल रैन बसेरों, गौशालाओं सहित अलाव स्थलों का कर रहे हैं स्थलीय निरीक्षण यहां एसडीएम खतौली मौनालिसा जौहरी ने शुक्रवार की देर रात्रि भी सड़कों पर निकल अपने लाव् लश्करों के साथ जहां कस्बे में स्थित रैन बसेरों, अलाव घरों सहित बेसहारा गोवंशों के लिए अस्थाई एवं स्थाई गौशालाओं का निरीक्षण किया है तो वहीं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

यहां कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने फिर रैन बसेरों व अलाव घरो का निरीक्षण किया है।

बता दें कि जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा के निर्देश पर रात्रि 10:15 बजे खतौली उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी ने सड़को पर निकल सर्व प्रथम खतौली क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका में बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया है ।

यहां रैन बसेरे में रात्रि निवास के लिए बेड, रजाई, गद्दा, तकिया आदि की अच्छी व्यवस्था पायी गयी रैन बसेरे में 02 व्यक्ति सोते हुए भी पाए गए है रैन बसेरे में महिला और पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी की गई है तो वहीं निरीक्षण के दौरान शौचालय में साफ सफाई बेहतर पाई गई।

यहाँ SDM ने रैन बसेरा में उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए तथा एसडीएम ने रैन बसेरे में लगने वाले ड्यूटी कर्मचारियों को रात्रि में अनिवार्य रूप से अपनी अपनी डयूटी स्थल पर ही उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिये है।

इसके बाद एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने सी.एच.सी. में बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कसबे में एसडीएम ने चौपला, दयालपुरम, जानसठ तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आदि पर प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी औचक निरीक्षण किया सभी जगह अलाव जलते हुए पाए गए एसडीएम ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी (लक्कड़) जलाएं ताकि अलाव रात भर जलते रहे ।

यहां एसडीएम ने खतौली क्षेत्र की एक-एक गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, रोडवेज आदि विभिन्न चौराहो पर भी भ्रमण किया कि कोई भी व्यक्ति (पुरुष/महिला) बाहर खुले में तो नही सो रहा है।

इसी के साथ साथ एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने जरूरतमन्दों को कम्बल भी वितरित किये है एसडीएम खतौली ने बताया कि प्रशासन आप लोगों के लिए 24 घंटे तैयार है किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा होने पर कोई भी व्यक्ति उनको कॉल कर सकता है प्रशासन 24 घंटे आपके लिए तैयार है।

SDM मोना लिसा जौहरी के इस कार्य को देख लोग उनकी तारीफ करते नजर आये और लोगों ने कहा की अधिकारी हो हो ऐसी।।

फ़ोटो रिपोर्ट फरीद अहमद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button