SDM खतौली मोनालिसा जौहरी ने अवैध होटलों पर मारा छापा
SDM Khatauli Monalisa Johri raided illegal hotels
मुज़फ्फरनगर में एसडीएम मोनालिसा जौहरी को सूचना मिली थी, की तहसील खतौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहबाजपुर तिगाई में होटल गोल्ड डायमंड के नाम से चल रहा था। जिसमे अनैतिक गतिविधिया हो रही है, शिकायत को तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करने वाली एसडीएम ने मौके पर जाकर नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी व पुलिस टीम के साथ छापा।
मारा छापे के दौरान पांच लड़कियां मौके पर मिली तथा कुछ अनैतिक सामान भी मौके पर से प्राप्त हुआ जिसको एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने सील करा दिया तथा लड़के व लड़कियों को थाना खतौली भेजकर अग्रिम कार्रवाई करने हेतु थाना अध्यक्ष खतौली को निर्देशित किया।
एसडीएम को होटल में अनैतिक गतिविधियों की मिली सूचना
एसडीएम ने बताया कि शिकायत मिली थी कि इस होटल में कुछ अनैतिक गतिविधियों हो रही है, जिसको संज्ञान लेकर मेरे द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई है। प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी आगे भी यदि कोई ऐसी शिकायत संज्ञान में आती है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।