क्राइम

लखनऊ में बेटा बना कातिल, मां और चार बहनों की ली जान

Son became murderer in Lucknow, took life of mother and four sisters

लखनऊ में जहां पर एक जनवरी के जश्न में लोग डूबे हुए थे तो वही पर एक परिवार मं मौत की कहानी रची गई। एक परिवार ताजनगरी का निवासी था। यह परिवार थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के इस्लाम नगर में रह रहा था। परिवार के बेटे अरशद ने ही अपनी मां और चार बहनों को एक जनवरी की रात को लखनऊ के एक होटल में मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उससे सामूहिक हत्याकांड के बारे पूछा तो आरोपी अरशद ने कबूल किया है।

जानकारी के मुताबिक आगरा के इस्लाम नगर निवासी बदर, पत्नी आसमां और उनकी बेटी अल्सिया (19), रहमीन (18), अक्शा (16) और आलिया (9) के अलावा बेटा अरशद (24 वर्ष) दो दिन पहले ही लखनऊ गए थे। ये सभी लो लखनऊ में चारबाग के पास नाका स्थित होटल शरनजीत रुके हुए थे। परिवार ने होटल में बताया था कि नये साल पर लखनऊ घूमने के लिए आए हैं।

बुधवार की सुबह होटल स्टाफ को पता चला कि अरशद ने अपनी मां के साथ ही चारों बहनों को मात के घाट उतार दिया है। मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि होटल के कमरा नंबर-109 में सभी पांच शव मिले हैं। उनके गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। जांच के बाद कमरे को सील कर दिया गया। आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपी का पिता भी साथ था, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि बेटे द्वारा परिवार के पांच लोगों की हत्या किए जाने पर यह कहकर बाहर निकल गया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। लखनऊ पुलिस पिता की तलाश कर रही है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button