गैरकानूनी रूप से नगर में रह रहें लोगों पर सख्त कार्यवाही, संयुक्त टीमों द्वारा होगा सत्यापन
Strict action will be taken against people living illegally in the city, verification will be done by joint teams
लखनऊ में कल ज़ोन 07 के इंद्रानगर क्षेत्र अंतर्गत इंद्राप्रियदर्शिनी कॉलोनी में हुई अप्रिय घटना के दृष्टिगत पुना: महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी द्वारा स्वयं इंद्रानगर थाने में पहुजच कर स्थितियों का जायजा लिया गया। साथ ही थाना अध्यक्ष के अतिरिक्त एसीपी को मौके पर बुलाकर इस मामले में सख्त कार्य करने जैसे अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अतिक्रमण कैसे व्याप्त हो गया
उक्त के क्रम में सर्वप्रथम कल हुई घटना के मामले में सख्य कार्यवाही करने हेतु कहा गया। साथ ही ज़ोन 07 से जिन जिन थानों पर अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में पत्र प्रेषित कियर गए हैं, उन अतिक्रमण मुक्त करवाये जा चुके स्थानों पर पुनः अतिक्रमण कैसे व्याप्त हो गया, इसके संबंध में निर्देश । इसके अतिरिक्त अन्य अज्ञात लोग जो वहां झुग्गी झोपड़ी डाल कर रह रहे थे, उनके विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई और उनकी गिरफ्तारी कब तक कर ली जाएगी, इसकी भी जानकारी उच्चाधिकारियों से ली गयी। साथ ही जिस प्लाट पर ये घटना घटित हुई उस प्लाट के मालिक के ऊपर भी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश जारी किए गए।
महापौर ने क्या निर्देश दिए
इसके अतिरिक्त महापौर ने नगर में गैरकानूनी तरीकों से रह रहे लोगों की खोज कर उन्हें यहां से बाहर निकालने व उनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसके दृष्टिगत नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर सत्यापन प्रक्रिया को शुरू किया जाए।उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री जी व अन्य उच्चाधिकारियों से भी मेरे द्वारा वार्ता की जाएगी।उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अनाधिकृत रूप से निवास करने वाले संदिग्ध लोगों को लखनऊ नगर निगम की सीमा से बाहर निकाला जाएगा।