उन्नाव 30 दिसम्बर 2024 मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम अमरैथा में संचालित बृहद गौशाला का निरीक्षण किया गया तथा विकास भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की गयी
प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक में मा० प्रभारी मंत्री जी द्वारा जनपद में निर्माणाधीन विकास कार्य यथा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्य सहित भवन और सेतु निर्माण की अन्य परियोजनाओं सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत सप्लाई, खाद्यान्न वितरण, पेंशन, राजस्व कार्य, सड़क सुरक्षा, कानून व्यवस्था, पशुपालन, निराश्रित गौवंश संरक्षण, वनीकरण, डेयरी, कृषि, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता आदि जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए तहसीलवार गौचर, चरागाह एवं ग्राम समाज की भूमि की जानकारी ली गयी। इसके साथ ही मा0 मंत्री जी द्वारा सर्दी के दृष्टिगत गौवंश के बेहतर रख-रखाव हेतु सभी गौशालाओं में अलाव, झूल, लाईट, शेड, पानी, भूसा, हरा चारा आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि के साथ-साथ पशुपालन आवश्यक है इसलिए जनपद में गायों को संरक्षित कर उनका भरण-पोषण किया जाये। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसीलवार चिन्हित की गयी गौचर भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उस भूमि पर नैपियर तथा एजोला घास लगवाएं ताकि वर्ष भर गौवंशों के लिए हरा चारा उपलब्ध हो सके। अन्ना गौवंश की समस्या से निजात हेतु जनपद स्तर से ग्राम स्तर तक सभी अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को समाज की सक्रिय सहभागिता के साथ एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देने हेतु सीमेन की कीमत सरकार द्वारा 300 रूपये से घटाकर 100 रूपये कर दी गयी है ताकि ज्यादा से ज्यादा पशुपालक/किसान इससे लाभान्वित हो सके।
बेसिक शिक्षा को लेकर निर्देश
बेसिक शिक्षा को लेकर उन्होने निर्देश दिये कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए वहाॅ पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करायी जाए। इसके अलावा मा0 मंत्री जी ने बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने, जाॅमिंग की समस्या को रोकने, रोड अतिक्रमण को हटाने, रोस्टर के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने, विद्युत बिल सुधार करने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 द्वारा प्रतिभाग न करने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान मा० प्रभारी मंत्री जी द्वारा सिल्ट सफाई, दिव्यांग पेंशन व आधार सिडिंग, किसान सम्मान निधि योजना, पर ड्राॅप मोर क्राॅप योजना, विद्युत बिल सुधार, फसल बीमा व पीएम कुसुम योजना, स्ट्रीट लाईट योजना आदि में प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त करने पर संबंधित विभागों की सराहना की गयी तथा अन्य विभागों को और अच्छा काम कर अपनी रैंक सुधारने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने राजस्व कार्यों को लेकर जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी से कहा कि वरासत, पैमाइश, नामांतरण, भूमि उपयोगिता, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि कार्य जनपद में समयांतर्गत पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि राजस्व से जुडे़ मामलों को बेहतर व सुगम बनाया जाए, ताकि आम लोगों को परेशान न होना पड़े। जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि विकास कार्यों में जनपद की प्रदेश में 15 वीं रैंकिंग है। उन्होने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना में तीव्रता लाने हेतु श्रमिक क्षमता को तीन गुना तक बढ़ाया गया है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिल सके
आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जन संवाद अभियान के तहत हर बृहस्पतिवार को असंतुष्ट फीडबैक देने वाले शिकायतकर्ताओं को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी जाती हैं। राजस्व न्यायालयों में 05 साल से अधिक समय से लम्बित सभी वाद खत्म हो चुके हैं तथा 03 साल से पेंडिग केस भी अधिकांशतः निस्तारित किये जा चुके है, साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में ज्ञानालय एवं खेल का मैदान बनाये जा रहे है ताकि बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो सके। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में आईजीआरएस निस्तारण, जन संवाद अभियान व ज्ञानालय की स्थापना आदि जैसे किये गये नवाचारों की मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा सराहना की गयी। उन्होंने जनपद की सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम आदि को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण शिकायत कर्ता के साथ असभ्य व्यवहार कदापि न करें। लोगों की समस्या को गम्भीरता से सुनें तथा निदान करें। सामान्य नागरिक पुलिस को अपना मित्र समझे, ऐसा व्यवहार अमल में लाएं। जनपद में नागरिक सुरक्षा चाक-चैबन्द रहे। एसपी द्वारा पुलिस विभाग में आॅपरेशन भरोसा, गरूण वाहिनी दस्ता, बीट चलो अभियान जैसे नवाचार तथा आॅपरेशन कन्विक्शन में किए गए अच्छे कार्य की मा0 मंत्री जी द्वारा सराहना की गयी। साथ ही निर्देश दिए गए कि वर्ष भर में जिस गांव से एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई हो उसे वाद रहित आदर्श गांव घोषित कर उसमें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराएं। बैठक के दौरान मा० सांसद डॉ० स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह, एम०एल०सी० श्री रामचन्द्र प्रधान, एम0एल0सी0 श्री अरूण पाठक, मा० विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता, मा० विधायक मोहान श्री बृजेश रावत, मा० विधायक सफीपुर श्री बम्बालाल दिवाकर, मा0 विधायक भगवन्त नगर श्री आशुतोष शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधेश कटियार, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुशील कुमार गौंड सहित जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी गण तथा समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।