पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश, आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम
There was anger among the villagers due to the negligence of the police, angry people blocked the road
चंदौली में लापता युवक का शव मिलने के बाद परिजनों क़ा भड़का आक्रोश, मुगलसराय पुलिस लापरवाही को लेकर आक्रोशित लोगो ने चक्काजाम किया !
वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के शुजाबाद इलाके मे गंगा मे मिला था मढ़िया गांव निवासी मृतक 22 वर्षीय प्रिंस पटेल का शव परिजनों का आरोप सूचना के बाद पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाई आक्रोषित लोगो ने वाराणसी मुगलसराय मार्ग पर मृतक का शव रखकर किया सड़क जाम सैकड़ो की संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप जलीलपुर पुलिस चौकी के सामने पड़ाव मुगलसराय मार्ग पर घंटो चक्काजाम कर ग्रामीणों का प्रदर्शन शव को बीच सड़क रख कर कर प्रदर्शन किया।
मौके पर सीओ समेत पुलिस फोर्स मौजूद सीओ द्वारा जांच कर कार्यवाई के आश्वासन के बाद जाम हुआ समाप्त घंटे भर जाम रहा है, पड़ाव चौराहा सहित मुग़लसराय वाराणसी मार्ग मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर का मामला।