टॉप स्टोरीजभ्रष्टाचार

वारासिवनी जनपद अध्यक्ष माया उईके उलझी, जाति प्रमाण पत्र में…

Varasivani District President Maya Uike confused, in caste certificate...

खबर बालाघाट से हैं…जंहा बालाघाट में वारासिवनी जनपद पंचायत की अध्यक्ष माया उईके जाति प्रमाण पत्र को लेकर फंसती दिख रही हैं…जनपद अध्यक्ष पर आरोप हैं कि वह अनुसुचित जाति वर्ग की हैं… और उसके नागपुर से जारी हुये जाति प्रमाण पत्र से यह स्पष्ट भी हो रहा हैं…इस संबंध में जनपद सदस्य जितेंद्र राजपुत ने जनपद अध्यक्ष माया उईके के मायका नागपुर से जारी हुये जाति प्रमाण पत्र का हवाला देते हुये बताया- कि माया उईके नागपुर महाराष्ट्र राज्य की रहने वाली हैं….माया उईके ने निर्वाचन के दौरान अपने जाति प्रमाण पत्र अजा वर्ग का होने के बावजूद धोखाधड़ी की और अपने जाति को छुपाते हुये स्वंय को आदिवासी वर्ग से होना बताकर अध्यक्ष पद कब्जा लिया हैं….अध्यक्ष माया उईके ने आदिवासी वर्ग से चुनकर अन्य जनपद सदस्यों के अधिकार को भी छिनने का कार्य किया हैं…इस धोखाधड़ी के लिये जनपद अध्यक्ष को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए और अपराध दर्ज किया जाये…

लोकेशन बालाघाट- महेंद्र सिंह उईके

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button