लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का वीडियों वायरल, ठंड में सफाईकर्मियों ने सोते यात्रियों पर फेका पानी
Video of Lucknow's Charbagh railway station goes viral, sweepers throw water on sleeping passengers in the cold
लखनऊ इन दिनों कड़ाके की ठंड तो पड़ ही रही है। प्रदेश के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान देखा गया । लोग धूप मके दर्शन तक नही कर पा रहा हैं। रात में शरीर को कंपाने वाली ठंड हो तो प़ड रही हैं । इस तरह की ठंड में यूपी की राजधानी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में प्लेटफॉर्म पर आराम करने वाले यात्रियों पर पानी का डालकर उन्हें जगाया जा रहा हैं। इतनी ठंड में पानी पड़ते ही लोग कपाने लगें
लोगों का कापते हुए वीडियो वायरल
यात्रियों पर पानी डालने का वीडियों वायरल हो रहा वीडियो लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। जिसमें यात्री पानी पडने से कपाते हुए नजर आ रहें हैं, जिसमें कई यात्रिय अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ठंड ज्यादा होने के कारण यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर ही चादर बिछाकर कंबल ओढ़ कर लेट गए थे। तभी रात में प्लेटफार्म की धुलाई करने को लेकर कुछ सफाईकर्मी आए और प्लेटफॉर्म पर पानी डालना शुरू कर दिया।
वीडियो में दिखे बुजुर्ग और बच्चे
पानी की छींटे पड़ने से सभी यात्री अचानक से उठ गए और अपना सामान उठाकर वहां से हट गए। वहीं यात्रियों के साथ छोटे-छोटे मासूम बच्चे और बुजुर्ग भी थे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।