टॉप स्टोरीज
कच्चे मकान की छत गिरने से, दो बच्चों सहित महिला घायल…
Woman along with two children injured as roof of kutcha house collapses...
खबर कौशाम्बी से हैं…जंहा सिराथू तहसील क्षेत्र के विकासखंड कड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़पुर कोदन में अचानक एक कच्चा मकान की छत ढह गई…जिससे दो बच्चों सहित एक महिला मलवे के नीचे दब गई…पति ने देखा तो ग्रामीणों को शोर मचाकर बुलाया… ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मां सहित दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया… जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया… जहां उनका इलाज चल रहा है…वही इस पूरे घटनाक्रम में एक बच्चे की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है…
Report— राजीव कुमार पत्रकार
सिराथू – कौशाम्बी