क्राइम

क्रिप्टो करेंसी नही देने पर युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

Youth murdered for not giving crypto currency, four accused arrested

बालाघाट की भरवेली पुलिस ने एक ऐसे जघन्य अंधेकत्ल का खुलासा किया हैं। जिसमें 18 साल के आरोपी ने अपने पास की क्रिप्टो करेंसी की प्राप्त राशि नही देने के लिये 3 लाख रूपये की सुपारी देकर युवक की हत्या करा दी थी। मामले में पुलिस ने चार आरोपियो को गिरफ्तार किया हैं। दो आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही हैं।

 

युवक की कैसी की गई हत्या

भरवेली पुलिस ने थाना क्षेत्र के खुटिया व भानपुर के जंगल में पहाड़ी किनारे से 29 दिसंबर को जायलो कार में युवक दयानंद नगपुरे उम्र 22 वर्ष की लाश बरामद की थी। युवक 26 दिसंबर से लापता था। जिसकी पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। आरोपियों ने उसके मोबाईल को गायब कर दिया था।

पुलिस ने विवेचना के लिये 7 टीम का गठन किया और टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। विवेचना में ज्ञात हुआ कि मृतक दयानंद नगपुरे ऑललाईन ट्रेडिंग का कार्य करता हैं। इसी आधार पर पता चला कि उसी के गावं का 18 साल के भार्गव सिहोरे को उसने क्रिप्टों करेंसी में 10 गुना राशि देने के लिये अपना निवेश किया था। इस निवेश की दस गुना राशि पाने के लिये वह भार्गव सिहोरे से लगातार संपर्क में था।

हत्या की जाने की दी गई थी सुपारी

आरोपी भार्गव इस राशि को देने में असमर्थ था। जिसने राशि नही देने पड़े इसलिये दयानंद की हत्या की योजना महीने भर पहले बनायी और 3 लाख रूपये में हत्या किये जाने की सुपारी दे दी। दयानंद अपनी जायलो कार से पहुंचा और उसे घटना स्थल ले जाकर तार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने विवेेचना में घटना के मास्टरमाइंड भार्गव सिहोरे के साथ ही सुपारी देकर हत्या करने वाले तीन आरोपी निलेश सुलाखे, शंकर नगपुरे, कृष्णा रनगिरे को गिरफ्तार किया। मामले मे दो आरोपी फरार हैं। एसपी ने हत्या के खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रूपये पुरूस्कार देने की घोषणा की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button