उत्तर प्रदेशमन की बात
Trending

छत के पंखे से दुपट्टा डालकर लटकी 17 बर्षीय किशोरी

घरवालों ने किशोरी को पंखे में लटका हुआ देखकर पीआरबी 112 को दी सूचना

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर से खबर है जहां छत के पंखे से दुपट्टा डालकर 17 बर्षीय किशोरी ने आत्महत्या की कोशिश की घरवालों ने किशोरी को पंखे में लटका हुआ देखकर पीआरबी 112 को सूचना दी जिसके बाद तत्काल मौके पर टीम पहुंची।

मौके पर पहुंची पीआरबी 112 ने दरवाजा तोड़कर किशोरी को बचाया । किशोरी की हालत नाजुक देखते हुए किशोरी को सीएचसी उसका बाजार भेजवाया गया । किशोरी को सीएचसी उसका बाजार से मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थ नगर रेफर किया गया।
फिलहाल उसका बाजार पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई। थाना उसका बाजार अन्तर्गत वार्ड नंबर 05 लोहिया नगर परती की घटना है । मौके पर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह व क्षेत्राधिकार सदर सीओ, पीआरबी 1506, शैलेश कुमार, तड़का नाथ मौर्या, पायलट भी शैलेश कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button