फर्रुखाबाद
बुलेरो और टेम्पो मे टक्कर लगने से तीन महिलाए सहित नौ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये उधर से गुजर रहे उपजिलाधिकारी रेवेन्द्र कुमार ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव तुर्क ललैया निवासी रामबीर उम्र 60 वर्षीय पुत्र हरिश्चंद्र के साथ 58 वर्षीय पत्नी रामवती , हेमलता उम्र 35 वर्षीय पत्नी रबी कुमार निवासी हुसैनपुर तराई थाना शमसाबाद की वेटी परी उम्र 10 वर्ष वेटा सुमित उम्र 6 वर्ष तथा स्वदेश कुमार उम्र 36 वर्षीय पुत्र राज कुमार निवासी उलियापुर थाना शमसाबाद , जूली उम्र 20 वर्षीय पत्नी राम निवास निवासी नैगमा , आरजू उम्र 7 वर्षीय पुत्री अटल सिह निवासी नगला गुलरिया, जूली उम्र 20 वर्षीय पत्नी राम निवास निवासी नैगमा थाना शमसावाद, रानी उम्र 27 वर्षीय पत्नी पंकज माथुर निवासी मैकी नगला अलीगज जनपद एटा अपने भाई रोहित निवासी हुसैनपुर तराई थाना शमसाबाद सभी लोग अपने अपने घर जाने के लिए कायमगंज पुल गालिव व ट्रान्स फोर्ट से टैम्पो मे वैठकर शमसावाद जा रहे थे रास्ते मे टेम्पो वं बुलेरो की जोरदार भिडन्त होगई जिसमे बैठे नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए गये उधर से गुजर रहे उपजिलाधिकारी रवेन्द्र कुमार ने सभी घायलों को टेम्पो से निकलवाकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहॉ ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डा0 अमित कुमार ने 8 महीने की गर्भवती महिला रानी तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के वाद हालत गम्भीर होने पर फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया