दिनांक 6 दिसंबर 2024 को शौर्य दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय श्री रामकृष्ण सेना के प्रधान कार्यालय पर पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल एडवोकेट सहित जिला अध्यक्ष चिंटू सिंह बघेल प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) रोहित वर्मा प्रमोद पचौरी, लोकेश अग्रवाल, तुषार, अमित,निखिल श्रीवास्तव, हर्ष मिश्रा, विभोर ठाकुर, केशव,रोहित गौड़, प्रमोद, आदि कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को नजर बंद कर दिया गया जिस कारण जन्मभूमि पर देहरी पूजन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कार्यालय पर किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन के द्वारा जो सतर्कता बरती जा रही है उसमें सभी कार्यकर्ता पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे संगठन के द्वारा कोई भी कार्य प्रशासन के विरुद्ध जाकर नहीं किया जाएगा जिला अध्यक्ष चिंटू सिंह बघेल ने प्रशासन को आश्वासन दिया की सभी कार्यकर्ता अनुशासित एवं सहयोगात्मक रवैया के साथ प्रशासन का सहयोग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आगे इसी तरह के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा जिसमें संगठन के सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे
अजीत चौहान