श्री माँ काली जी के सामने संकटा सोहगले की पूजा अर्चना की गई
श्री माँ काली जी के सामने संकटा सोहगले की पूजा अर्चना की गई । वार्ड नम्बर 20 चीप हाउस परासिया में श्री काली माता की स्थापना की गई है । श्री तरुण साहू अशोक साहू ने बताया कि पूरे जिले में सिर्फ परासिया वार्ड नम्बर 20 में श्री काली जी सौम्य रूप में बैठी है । जिसे शान्ति का रूप कहा जाता है । यह माता रानी का 11 वा वर्ष है । प्रति दिन पूजा अर्चना के साथ महा आरती होती है । आज महिलाओं ने माता रानी के दरबार मे संकटा सोहगले की पूजा अर्चना की । माना जाता है कि संकटा सोहगले पूजा करने से संकट मुसीबत एवं आने बाली परेशानियों से रक्षा होती है । कार्यक्रम में श्रीमती संध्या बसन्त मालवी श्रीमती साक्षी तरुण साहू श्रीमती भावना अजय प्रजापति श्रीमती पूनम ठाकुर श्रीमती भारती साहू श्रीमती ज्योति बुनकर श्रीमती दुर्गा साहू श्रीमती सरिता अरविन्द मालवी श्रीमती लता साहू श्रीमती आरती बुनकर एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित थी । श्री काली माता की पूजा अर्चना एवं स्थापना का कार्य पण्डित श्री रजनीश महाराज शास्त्री की पन्ना बाले जी के द्वारा किया जा रहा है । 11 नवम्बर दिन सोमवार को पूजा अर्चना हवन के बाद विशाल भण्डारा किया जाएगा ।