यूपी सरकार की मनसा अनुसार आज अपर आयुक्त आगरा मंडल आगरा ने आज थाना टूंडला,ब्लॉक व तहसील का निरीक्षण किया
![](https://kkdnews.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241212-WA0362-780x470.jpg)
फ़िरोज़ाबाद
यूपी सरकार की मनसा अनुसार आज अपर आयुक्त आगरा मंडल आगरा ने आज थाना टूंडला,ब्लॉक व तहसील का निरीक्षण किया इसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है
फ़िरोज़ाबाद की तहसील टूण्डला क्षेत्र में आज अपर आयुक्त आगरा मण्डल आगरा डॉ कंचन शरन औचक निरीक्षण करने थाना टूण्डला पहुंची जहां पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ सलामी दी इसके बाद उन्होंने थाने का निरीक्षण किया थाने का नेचर करने के पश्चात वह ब्लॉक टूंडला पहुंची जहां उन्होंने चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं संबंधित पत्रावलियों को चेक किया वहीं आवश्यक दिशा निर्देश दिए, डॉ कंचन शरन के अनुसार यह शीतकालीन वार्षिक निरीक्षण है, इसके तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में क्या प्रोग्रस है क्या कमियां हैं उनको दूर कराया जायेगा, वहीं तहसील में राजस्व संबंधी व अन्य समस्याओं को भी देखा जाएगा कमियां मिलने पर उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा.