फर्रुखाबाद। लोकसभा चुनाव में बसपा की तरफ से ब्राह्मण प्रत्याशी आने पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं।बता दें,कि एक लंबे अर्से के बाद जिला फर्रूखाबाद में बहन मायावती को टिकट मिला हैं।जंहा पर बिगड़े बहुजन समाज पार्टी के समीकरणों में एक बार फिर से बहन कु0 मायावती के पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट मिलने के बाद जिले के सवर्ण मतदाताओं में एकजुट होने की उम्मीद एक बार फिर जाग उठी है। वहीं बीते दिनों बसपा की सीट पर जिला फर्रूखाबाद में वर्षों से काबिज चले आ रहे हैं।जिसमें एक व्यापारी के अचानक भाजपा में शामिल होते ही बहुजन समाज पार्टी से किस्मत आजमाने मैदान में उतर हैं।उसके बाद पूर्व छात्र नेता क्रान्ति पाण्डेय का बीते दिन में बसपा से लोक सभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद जिले के सर्वण मतदाताओं ने हाथों हाथ लिया है।

Bahujan samaj party :

मिली जानकारी के मुताबिक,पहली बार इस चुनावी महासंग्राम में पाण्डेय के उतरने के बाद से राजनीतिक दिग्गजों के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे है। बता दें,कि आजादी के बाद से जिले में होने बाले लोक सभा चुनाव के पहले ब्राह्मण उम्मीदवार मूल चन्द्र दूबे ने 1952 में चुनावी संग्राम में जीत का शंखनाद किया था। और उनकी इस जीत का सिलसिला लगातार तीन बार तक चला था। इस बार भी 2024 के लोकसभा के चुनावी संग्राम में जिले की राजनीति को इतिहास दोहराने की उम्मीद जाग उठी ऐसा इसलिए है, क्योंकि एक बार फिर जिले से बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए पूर्व छात्र नेता क्रान्ति पाण्डेय को बीते दिन टिकट दे दिया है। छात्र नेता रहे क्रान्ति पाण्डेय ने जिले की राजनीति में पिछले दरवाजे से कई बार चुनावी संग्रामों में बसपा के वोटों को जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज उनकी ही मेहनत का नजीता है जो उन्हें बसपा से लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिला है। बसपा के इस ब्राह्मण कार्ड से उतरे क्रान्ति पाण्डेय के रणक्षेत्र में आने बाद से जिले में नोट से लेकर वोट की राजनीति करने वालों के चुनावी समीकरण बिगड़ गये है। वहीं मतदाताओं में भी नोट और वोट के बीच की राजनीति को खत्म कर जिले के विकास की उम्मीद जागी है। ऐसा इसलिए है क्येंकि जिले में कद्दावर नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी के बाद से जिले में किसी भी राजनीति के ठेकेदारों ने आज तक जिले के विकास को ध्यान में नहीं रखा है। बसपा के इस प्रत्याशी से अन्य दलों के प्रत्याशी नये- नये गठजोड़ में जुट गये है।

ये भी पढ़ें…Priyanka Gandhi:प्रियंका गांधी ने साधा,भाजपा पर निशाना…

दीपचंद दीक्षित जिला प्रभारी फर्रुखाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here