West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया-कि राज्यपाल ने एडिट किया हुआ फुटेज जारी किया था। बता दें,कि सीएम ने कहा- कि इस वीडियो को उन्होंने भी देखा, इसकी सामग्री चौंकाने वाली है। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज हुगली में टीएमसी प्रत्याशी रचना बनर्जी के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर उनकी आलोचना भी की। सीएम ने कहा- कि उन्हें (आनंद बोस) यह समझाना चाहिए कि वह इस्तीफा क्यों नहीं देंगे। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि जब तक सीवी आनंद बोस राज्यपाल रहेंगे, वह राजभवन में कदम नहीं रखेंगी।

ये भी पढ़ें…Arvind Kejriwal : केजरीवाल ने कसा,बीजेपी पर तंज…

West Bengal: मिली जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “राज्यपाल कहते हैं कि दीदीगिरी को बरदाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन मैं कहती हूं कि राज्यपाल महोदय आपकी दादागिरि यहां अब नहीं चलेगी।” उन्होंने आगे कहा, “सीवी आनंद बोस को यह बताना होगा कि उनके ऊपर लगे इस तरह के आरोपों के बाद उन्हें इस्तीफा क्यों नहीं देना चाहिए?” बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।इस आरोप के बाद बंगाल की राजनीति में हलचल मच गई। इस बीच बोस ने गुरुवार को महिला के कथित उत्पीड़न के मामले में करीब 100 लोगों को दो मई के परिसर के सीसीटीवी फुटेज दिखाए। ममता बनर्जी ने इसपर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा, “बंगाल के राज्यपाल ने एडिट किया हुआ फुटेज जारी किया था। इस वीडियो को मैंने भी देखा, इसकी सामग्री चौंकाने वाली है। मुझे एक दूसरा वीडियो मिला है। आपने (सीवी आनंद बोस) जो भी किया, वह शर्मनाक है।” ममता बनर्जी ने आगे कहा- कि जब तक सीवी आनंद बोस राज्यपाल रहेंगे वह राजभवन में कदम नहीं रखेंगी। उन्होंने आगे कहा कि वह राज्यपाल से सड़कों पर मिलना ही पसंद करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here