भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया…
BJP workers celebrated the birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee as Good Governance Day.
अनूपशहर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत’रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुनेश शर्मा के आवास पर हवन कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम में गोपाल शर्मा, राधिका गोयल, अंकुर शर्मा, ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार सिंह, पवन फौजी, मिथिलेश शर्मा, अंशु गुप्ता, दीपक शर्मा सभासद, दिनेश शर्मा शिवा, टेकचंद सैनी, प्रसून वार्ष्णेय, दीपाशं गर्ग, रामचरन सिंह लोधी, पराग गर्ग, राहुल बाल्मिकी आदि मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका परिषद में आयोजित कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णय की पूरी दुनिया कायल थी। इस अवसर पर भाजपा नेता हर्षित गर्ग, मनोज कुमार गोल्डी, सीपी सिंह, अफजल गाजी, विकास सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।