सोनू सूद का दावा-मुझे सीएम और, उपमुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिला, इस लिए किया इनकार
Sonu Sood's claim - I got the offer to become CM and Deputy Chief Minister, hence I refused.
सोनू सूत ने कहा की कोरोना काल के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के नाम पर हम लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं । जब 2020 में लॉकडाउन लगा था तो हम भी विदेश में फंसे थे लेकिन हमने अपनी संपत्ति तक गिरवी रख कर लोगों की मदद की थी । इन सबका खुलासा सोनू सूद ने अब खुद ही किया हैं ।
मीडिया से बातचीत करने दौरान सोनू सूद ने बाताया कि हमें नामी राजनीतिक हस्तियों ने महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों के ऑफर दिए हैं। इसके साथ ही सोनू सूद ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि हमने बड़े ऑफर ठुकरा दिए ।
डिप्टी सीएम और सीएम का ऑफर
सोनू सूद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा मुझे सीएम पद का ऑफर दिया गया, उसको हमने इनकार कर दिया, उन्होंने कहा फिर उपमुख्यमंत्री बन जाओ। एक्टर ने बताया जिन्होंने उन्हें ये ऑफर दिया वो देश के बहुत प्रभावशाली लोग थे।
सोनू सूद ने किया दावा
सोनू सूद ने बताया कि जब मैंने सीएम और उपमुख्यमंत्री पद भी लेने से इनकार कर दिया तो उन प्रभावशाली लोगों ने मुझे राज्यसभा की सदस्यसता भी ऑफर की और मुझसे कहा हमारे साथ जुड़े, आपको राजीनतिक में किसी चीज के लिए लड़ने की जरूरत नहीं है।
सोनू ने कहा वो मेरे लिए बहुत ही रोमांचक पल था
सोनू सूद ने कहा वह मेरे जीवन का बहुत ही रोमांचक पल था, जब इतने बड़े शक्तिशाली और प्रभावशाली लोग आपसे मिलना चाहते हैं और आपको दुनिया में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, और आप उस पल को ठुकरा देते हैं।
क्यों किया सोनू ने मना
सोनू सूत ने कहा कि मैं एक्टर हूं और एक्टिंग की दुनियां से प्यार करता हूं । मुझे लगा हमने यहां बहुत काम कर लिया हैं। फिलहाल हम एक्टिंग की दुनियां में खुश हूं।