छात्राओं ने देखी,अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत…
The students saw their historical and cultural heritage...
मथुरा : मथुरा अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के इतिहास विभाग की छात्राओं ने मध्य प्रदेश का शैक्षिक पर्यटन किया है। इस तीन दिवसीय शैक्षिक पर्यटन में छात्राओं ने सांची, विदिशा, उदयगिरी, भोपाल, भीमबेटका, भोजपुर और पचमढ़ी के विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक तथा प्राकृतिक स्थलों को देखा।
जहा सांची के महान बौद्ध स्तूप ,भीम बेटका की पाषाण कालीन गुफाओं के भीति चित्रकारी ,भोजपुर में मंदिर निर्माण कला तथा उदयपुर गिरी की गुफाओं में स्थित मूर्तियों तथा यूनानी हेलियोडोरस स्तंभ पर छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट वर्क एवं लघु शोध कार्य संपन्न किए।
वही चालीस सदस्यीय छात्राओं के दल का नेतृत्व इतिहास विभाग की अध्यक्ष ,प्रवक्ता मांडवी राठौर एवं दामोदर घोष कर रहे थे। मांडवी राठौर ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार पाषाण काल, मौर्य काल , गुप्त काल, भोज प्रतिहार, परमार, गुर्जर काल में निरंतर मध्य प्रदेश में इतिहास पुष्पित और पल्लवित होता रहा है।
बता दे पचमढ़ी की प्राकृतिक खूबसूरती देखकर छात्राएं रोमांचित हो उठी। रेलवे स्टेशन पर छात्राओं को आशीर्वाद देकर रवाना करते समय प्राचार्य डॉअनिल वाजपेई ने कहा कि सभी ऐतिहासिक स्थल हमारी महान सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के जीवंत प्रमाण है।
इस पर्यटन में छात्राओं ने नर्मदा पुरम में नर्मदा नदी में तथा भोजपुर में विश्व के सबसे बड़े ग्रेनाइट के शिवलिंग पर ध्यान, पूजन स्नान का आनंद भी लिया। ज्ञात हो की नई शिक्षा प्रणाली में छात्रों को पुस्तक केंद्रित शिक्षण न देकर व्यवहारिक और अनुभवजन्य ज्ञान देने की प्रक्रिया के अंतर्गत यह पर्यटन आयोजित किया गया ।