राष्ट्रीय
Trending

कलार समाज ने मनाई भगवान सहस्त्रबाहु जयंती, हवन पूजन कर वैनगंगा में किया दीपदान

बालाघाट
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कलार समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती ८ नवम्बर को शहर मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इसी कड़ी में शहर मुख्यालय में वार्ड नंबर ३३ गायखुरी वैनगंगा नदी तट पर स्थित भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर में सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव का कार्यक्रम जिला सर्ववर्गीय कलार समाज संगठन द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर हवन-पूजन किया गया। तत्पश्चात आरती कर वैनगंगा नदी में दीपदान किया गया। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण भी किया। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाईटिंग से आर्कषक सजावट की गई थी। बता दें कि हिन्दु कैलेण्डर के अनुसार प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल सप्तमी को भगवान सहस्त्रबाहु जयंती मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार पुराने समय से सहस्त्रबाहु अर्जुन नर्मदा नदी के किनारे बसे महिष्मती नगर के राजा थे। वे भगवान दत्तात्रेय के भक्त थे और भगवान दत्तात्रेय की उपासना करने पर उन्हें सहस्त्र भुजाओं का वरदान मिला था जिससे उन्हें सहस्त्रबाहु अर्जुन के नाम से जाना जाता है। इस संबंध में सर्ववर्गीय कलार समाज के अध्यक्ष अमृतलाल धुवारे व चन्द्रकांत पिपलेवार ने कहा कि आज राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु की जंयती शहर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भी धूमधाम से मनाई गई। गायखुरी वैनगंगा नदी तट पर स्थित भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दोपहर २ बजे से कथा पूजन व हवन पूजन कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहस्त्रबाहु चौक मोती नगर में स्थापित भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। वैनगंगा नदी में दीपदान कर पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के सचिव सूरजलाल दौने, यशवंत पिपलेवार, सोहन दौने, चन्द्रकांत पिपलेवार, अनिल धुवारे, नोहर डोहरे, केवल सोनेकर, संतोष जायसवाल, महेश डोहरे, कमलेश पिपलेवार, रमेश सोनगढ़े, योगेश विजयवार, ईश्वरदास डहाके, पवन कोल्हटकर, गणेश दौने, मनीष शिवहरे, राजेन्द्र साकरे, आशीष गढ़पांडे, लालचंद पिपलेवार, पप्पू पिपलेवार, फत्तेलाल दौने, आशीष गढपांडे, राजेन्द्र राधे दौने, गोपाल पिपलेवार निकिल मानकर, कलार समाज महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती वंदना पिपलेवार, पार्षद श्रीमती सरिता सोनेकर, पूर्व पार्षद चंचल पिपलेवार, मानताबाई बोरीकर, हेमवती सोनेकर, पुस्तकला बोरीकर, मंजूलता डहाके, त्रिवेणी बोरीकर, सरिता दौने, कौशल्या दौने सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button